Business

header ads

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल- मंत्री डॉ. रघु शर्मा


राजस्थान कोविड-19 (covid 19) की वैक्सीन (vaccine) की कमी के बावजूद एक मई से राज्य कोटे से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में किये जा रहे वैक्सीनेशन में आज देशभर में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma) ने बताया कि राजस्थान में शनिवार को 1 लाख 40 हजार 207 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 1 लाख 3 हजार 793 वैक्सीन 18 से 44 वर्ष के युवाओं को लगाई गई। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की कुल संख्या 7 लाख 24 हजार 570 पहुंच गई। कोविन पोर्टल के शाम चार बजे तक के आंकड़ो के अनुसार इस आयु वर्ग में महाराष्ट्र द्वितीय स्थान पर है। तीसरे नंबर पर गुजरात और चौथे पर उतरप्रदेश है।

मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में गत 4 माह से चल रहे वैक्सीनेशन (Vaccination) के तहत अब तक डेढ़ करोड़ डोज दी जा चुकी है। कुल वैक्सीनेशन में राजस्थान महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। कुल वैक्सीनेशन में प्रदेश में शनिवार शाम तक 1 करोड़ 50 लाख 3 हजार 347 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी थी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack