Business

header ads

राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस बांटेगी मास्क-दवाई, PCC चीफ डोटासरा ने कोरोना वार रूम का लिया जायजा


देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान (rajasthan) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) शनिवार को जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पीसीसी सचिव व मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने पीसीसी (pcc) चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को जयपुर कांग्रेस कार्यालय में चल रहे कोरोना वार रूम में कार्यरत सभी लोगों से एक एक कर मुलाकात करवाई।

इस दौरान डोटासरा ने कोरोना वार रूम में आमजन की समस्या का समाधान करने में लगे कार्यकर्ताओं से एक—एक कर बात की, तो वहीं उन्होंने वार रूम में मौजूद कार्यकर्ताओं से आमजन की समस्याओं को त्वरित हल करने की बात की। आपको बता दें कि अब तक PCC कंट्रोल रूम से करीब 6 हजार शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करना चाहिये। जानकारी के अनुसार 21 तारीख से कांग्रेस अभियान शुरू करेगी, जिसमें मास्क और दवाइयों बांटी जायेगी। 21 मई को राजीव गांधी का बलिदान दिवस है तो वहीं इस दिन कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक 2-2 एम्बुलेंस देंगे। और वैक्सीन पंजीकरण में भी कांग्रेस कार्यकर्ता मदद करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack