राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर मीडिया से वार्ता के दौरान विधायक गौतमलाल मीणा के निधन पर दुख जताया है।
उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार और समस्त आदिवासी अंचल के लिए धरियावद के हमारे वरिष्ठ विधायक गौतमलाल मीणा जी का निधन बहुत ही दुखद है।
उन्होंने कहा कि गौतम जी जमीन से जुड़े हुए और आदिवासी अंचल में प्रभुत्व वाले नेता थे, पार्टी के प्रति और जनता के प्रति समर्पित थे।
पूनिया ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही मेरी उनसे बात हुई थी वह एकदम स्वस्थ थे और लोगों की सेवा में संलग्न थे, उनका जाना भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए तो दुखदायी है ही, लेकिन आदिवासी क्षेत्र के लिए उनकी पूर्ति शायद नहीं हो पाएगी।
0 Comments