Business

header ads

BJP प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनिया ने MLA गौतमलाल मीणा के निधन पर व्यक्त किया दुख


राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर मीडिया से वार्ता के दौरान विधायक गौतमलाल मीणा के निधन पर दुख जताया है।

उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार और समस्त आदिवासी अंचल के लिए धरियावद के हमारे वरिष्ठ विधायक गौतमलाल मीणा जी का निधन बहुत ही दुखद है।

उन्होंने कहा कि गौतम जी जमीन से जुड़े हुए और आदिवासी अंचल में प्रभुत्व वाले नेता थे, पार्टी के प्रति और जनता के प्रति समर्पित थे।

पूनिया ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही मेरी उनसे बात हुई थी वह एकदम स्वस्थ थे और लोगों की सेवा में संलग्न थे, उनका जाना भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए तो दुखदायी है ही, लेकिन आदिवासी क्षेत्र के लिए उनकी पूर्ति शायद नहीं हो पाएगी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack