राजस्थान भाजपा (bjp) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (satish poonia) शनिवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां पर उन्होंने आमेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकसित करने के लिये बड़ी पहल करते हुये 25 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक उच्च गुणवत्तायुक्त एंबुलेंस सौंपी, जिसमें वेंटिलेटर सहित सभी सुविधायें हैं।
इसके अलावा डॉ. पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिये एक करोड़ रुपये विधायक कोष से देने की घोषणा की है।
बता दें कि डॉ. पूनियां इससे पहले आमेर (amer) विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के फ्री वैक्सीनेशन के लिये एक करोड़ रुपये और जयपुर के आरयूएचएस व जयपुरिया अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं की मजबूती के लिये 20 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर चुके हैं।
0 Comments