Business

header ads

कांग्रेस शासनकाल के समय था संवैधानिक संस्थाओं को खतरा- मुख्य प्रवक्ता BJP रामलाल शर्मा


राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। शर्मा ने स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकतांत्रिक संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता कैसी रहे, विषय पर आयोजित सेमिनार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सेमिनार आयोजित की गई थी। लेकिन लोकतांत्रिक संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता के विषय पर उपस्थित वक्ताओं ने चर्चा ही नहीं की और जितने भी वक्ता थे वह सारे के सारे वक्ता भारत सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।

शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस के मित्रों से कहना चाहता हूं कि इन संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर खतरा तो तब हुआ था जब इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को आप की सरकार मानने को तैयार नहीं हुई थी। संवैधानिक संस्थाओं पर तो खतरा तब हुआ था जब देश के अंदर आपातकाल लागू किया गया। संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर खतरा तब हुआ था जब उत्तर प्रदेश के अंदर कोई घटना घटित होती है और उसके साथ चार राज्यों की सरकारों को बर्खास्त किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack