चक्रवाती तूफान (cyclone) ताऊ ते (Cyclone Tauktae) ने मंगलवार रात राजस्थान (rajasthan) में प्रवेश किया। इसका बुधवार को जयपुर, (jaipur) अजमेर (ajmer) और भरतपुर (bharatpur) संभाग में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। इन जिलों में सुबह से तेज हवा के साथ बारिश का दौर जारी है।
बता दें कि जयपुर में सुबह से घने काले बादल छाए हैं और 30-40 किलोमीटर गति से तेज हवाएं चल रही है। इस तेज हवा का असर जयपुर के विद्याधर नगर में भी देखने को मिल रहा है यहां पर तेज हवा के चलते रोड के किनारे लगे पेड़ का छोटा छोटा भाग टूटकर रोड पर गिर रहा है। हालांकि उस दौरान किसी वाहन चालक का आवागमन नहीं था। इसके चलते हादसा टल गया। तेज हवाओं के चलते तापमान में भी जबरदस्त गिरावट के बाद लोगों को सर्दी का अहसास होने लग गया है।
तो वहीं उदयपुर में मंगलवार देर रात तक 70 MM तक बारिश दर्ज हुई। तूफान (udaipur) उदयपुर, (rajsamand) राजसमंद होता हुआ अजमेर, जयपुर की ओर आगे बढ़ गया है। इस दौरान उदयपुर में जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। तेज आंधी के कारण बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए।
0 Comments