कोरोना वैश्विक महामारी में दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मियों व पुलिसकर्मियों को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जयपुर जिला की ओर मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किये।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी के सानिध्य में जार जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के आग्रह पर भामाशाह रामबाबू पुजारी व रिलायन्स फाउंडेशन के सहयोग से मनोहरपुर पीएचसी पर हो रहे टीकाकरण में लगे कर्मचारियों को व जमवारामगढ़ सीओ ऑफिस के कर्मचारियों सीओ लाखन सिंह मीणा जमवारामगढ़ थाना अधिकारी मनोज सहित पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए।
जार ने घुमन्तु परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। पत्रकारों, पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को हजारों मास्क का वितरण हो चुका है। पेड़ों पर परिंडे बांधे जा रहे हैं।
यह सहयोग भामाशाह सतीश डालमिया, रामबाबू पुजारी, पंडित मदन लाल शास्त्री, कमल सिंह, पुरषोत्तम शर्मा आदि के माध्यम से किया जा रहा है। जार की इस मुहिम से कई भामाशाह जुड़ रहे हैं।
0 Comments