Business

header ads

परिवहन मंत्री के निवास पर पहुंची महिलायें, मंत्री खाचरियावास ने तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने की कही बात...


देवेंद्र शर्मा...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिये गहलोत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बता दें कि 15 दिन के लिये लॉकडाउन को बढ़ाया जा चुका है।

इसी बीच सोमवार को सिविल लाइन्स स्थित परिवहन मंत्री खाचरियावास के आवास पर कुछ महिलायें पहुंचीं। इन महिलाओं ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। कहा कि लॉकडान की वजह से जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है।

इस पर मंत्री खाचरियावास ने उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में बताया और कहा कि सरकार का मकसद है आमजन की जान बचाना। इस लिये लॉकडाउन को बढ़ाया गया है तो वहीं मंत्री खाचरियावास ने इन महिलाओं और उनकी पूरी बस्ती को तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने का आश्वास दिया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack