जयपुर। ईद (eid) के मौके पर महर्षि दयानन्द सोशल वेलफेयर फ़ाउंडेशन ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के सहयोग से कोरोना काल में २००० ज़रूरतमंद परिवार को राशन की मदद करने की मुहिम शुरू की है। बता दें कि शुक्रवार को ईद के अवसर पर ४०० परिवार को यह राशन बाटा गया। इसमें आटा, तेल, मसालें शामिल थे।
राशन वितरण सामाजिक कार्यकर्ता और फाउंडेशन की सवेरा टाक, दयादेव टाक़, चेतन, चंकी और चेतन ने किया। जार के महासचिव संजय सैनी ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के तहत अभी ये मुहिम जारी रहेगी। आगामी 4 दिनों में जयपुर की विभिन्न बस्तियों में राशन वितरण किया जाएगा।
0 Comments