जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते (JDA) द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए हरमाड़ा से आगे मुख्य सीकर रोड टोडी मोड पर आपणो राजस्थान रिसोर्ट के सामने करीब एक बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार हरमाडा से आगे मुख्य सीकर रोड टोडी मोड पर आपणो राजस्थान रिसोर्ट के सामने खसरा नं. 2640, 2642, 2544 करीब 01 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि NHAI स्वमित्व की भूमि पर पिछले कई सालो से कब्जे-अतिक्रमण कर बनायी गई चार टीनशेडनुमा दुकाने संचालित की जा रही थी तथा दो कोठरीनुमा कमरे, 01 बडा टीनशेडनुमा हॉल अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को सूचना प्राप्ति पर जांच करके नियमानुसार आज जोन-12 के राजस्व, तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरो की सहायता से ध्वस्त किया जाकर बेसकिमती सरकारी भूमि को कब्ज-अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया उक्त भूमि को जेडीए द्वारा कब्जे राज लिया गया एवं जेडीए सम्पति के बोर्ड लगवाये गये अतिक्रमण से मुक्त भूमि अनुमानित कीमत करीब 05 करोड़ रूपये है।
प्रवर्तन शाखा द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण-अवैध कब्जे के मामलो पर "Zero Tolerence" की नीति पर अविलंब प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाना सुनिश्चित किया जाता है।
उक्त कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 13, 06, पीआरएन (नॉर्थ) स्थानीय पुलिस थाना हरमाडा का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
0 Comments