नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज जयपुर के आयुक्तों एवं अधिकारियों ने मंगलवार को इंदिरा रसोईयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने मालवीय नगर जोन में महिला कामकाजी छात्रावास सब्जी मण्डी लालकोठी, बांगड़ रैन बसेरा एसएमएस अस्पताल, जेके लोन परिजन विश्राम स्थल तथा महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में संचालित इंदिरा रसोईयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने लाभार्थीयों से बातचीत की। इस दौरान लाभार्थीयों ने बताया कि भोजन निशुल्क मिल रहा है और भोजन की गुणवत्ता अच्छी है। आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिये कि सभी इंदिरा रसोईयों एवं उनके विस्तार पटल पर निषुल्क भोजन उपलब्ध करवाने से सम्बन्धित बैनर लगवाये जाये। बागड़ अस्पताल परिसर में संचालित इंदिरा रसोई में बर्तन साफ करने के लिये अलग से कैबिन बनवाने के निर्देष भी आयुक्त ने दिये।
अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया ने जगतपुरा, सांगानेर एवं मानसरोवर जोन में संचालित इंदिरा रसोईयों एवं उनके विस्तार पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निषुल्क भोजन व्यवस्था से भोजन की डिमांड बढ गई है। उन्होंने इंदिरा रसोई संचालक संस्था के पदाधिकारियों को निर्देष दिये कि लाॅकडाउन के दौरान भोजन की डिमांड बढ गई है ऐसे में समय पर पर्याप्त भोजन आपूर्ति का विषेष ध्यान रखा जाये।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज में भी आयुक्त अवधेष मीणा एवं अतिरिक्त आयुक्त मुकुट बिहारी जांगिड़ सहित अन्य अधिकारियों ने इंदिरा रसोईयों एवं उनके विस्तार पटल का निरीक्षण कर लाभार्थीयों से संवाद किया और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।
यहां-यहां संचालित है इंदिरा रसोईयांः-
नगर निगम जयपुर हैरिटेज में 10 स्थानों पर इंदिरा रसोईयां तथा 5 स्थानों पर उनके एक्सटेशन काउंटर संचालित है। हैरिटेज निगम में परशुराम सर्किल रेल्वे स्टेशन, सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड, जनाना अस्पताल चांदपोल, कांवटिया अस्पताल गेट नं. 1, गणगौरी अस्पताल, सामुदायिक केन्द्र भट्टा बस्ती, सामुदायिक केन्द्र गधा पार्क वार्ड नं. 78, सामुदायिक केन्द्र राजामल का तालाब, ट्रासपोर्ट नगर पुलिया के नीचे तथा बंगाली बाबा की बगीची में इंदिरा रसोईयां संचालित है। इसके अतिरिक्त सिन्धी कैम्प मैन रोड़, गुर्जर की थड़ी, किषनपोल जोन कार्यालय के सामने, जनता बाजार गोविन्द देव जी मन्दिर तथा जोरावर सिंह गेट पर एक्सटेषन काउंटर संचालित है।
इसी प्रकार नगर निगम ग्रेटर जयपुर में महिला कामकाजी छात्रावास लालकोठी सब्जी मण्डी, बांगड़ रैन बसेरा, जेके लोन परिजन विश्राम स्थल, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, थड़ी मार्केट वार्ड नं. 41, मुहाना मंडी परिसर कैन्टीन, सांगानेर पुलिया के नीचे, जगतपुरा फाटक के पास रैन बसेरा, वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र तथा वार्ड नं. 15 पार्षद कार्यालय में इंदिरा रसोईयां संचालित है। इसके साथ ही षिव संत्संग भवन म्यूजियम रोड़ जयपुर, जयपुरिया अस्पताल परिसर, विजया राजे सिधिंया चैराहे के पास, आरयूएचएस अस्पताल परिसर, अपेक्स सर्किल मालवीय नगर, 7 नम्बर बस स्टेण्ड रैन बसेरे के पास, रोड़ नं. 1 सीकर रोड़ तथा 200 फीट बाईपास अजमेर रोड़ पर एक्सटेषन काउंटर संचालित है।
खाने का समयः-
इंदिरा रसोईयों एवं उनके विस्तार पटलों पर निषुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सुबह की पारी में सुबह 8.30 बजे से मध्यान्ह 2.00 बजे तक तथा शाम को 5.00 बजे से 9.00 बजे तक इंदिरा रसोई में भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
अस्पतालों में एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाये जा रहे है भोजन पैकेटः-
इसके साथ ही नगर निगम हैरिटेज द्वारा ईएसआई माॅडल अस्पताल तथा टीबी अस्पताल में कोविड संक्रमितों के लिये निषुल्क भोजन के पैकेट भिजवाये जा रहे है। ग्रेटर निगम द्वारा आरयूएचएस एवं जयपुरिया में एक्सटेषन काउंटर संचालित किये जा रहे है। दोनों निगमों द्वारा रैन बसेरों में रहने वालों एवं जरूरतमंदों तक निषुल्क भोजन के पैकेट भी पहुंचाये जा रहे है।
0 Comments