योगेश शर्मा (जयपुर)...वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इस लहर से आमजन को बचाने के लिए गहलोत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। तो वही कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी भूमिका निभा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व नागरिक सुरक्षा में सेक्टर वॉर्डन नवरत्न देवी छीपा लगातार आमजन की सेवा में लगी हुई है। बता दें कि वर्ष 2020 में भी इन्होंने खूब सेवा की और अभी भी इनका सेवा कार्य जारी है।
गौरतलब है कि छिपो का मोहल्ला सांगानेर वार्ड 10 की गर्भवती को अजय रावत जो कि वार्ड 93 के पार्षद दिव्या के ताऊजी ने मेरे एक फोन पर ब्लड की व्यवस्था की ओर जनाना हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर व उनकी टीम ने एसएमएस की टीम को बुलाकर एक महिला व बच्चे को जीवन दान दिया।
हॉस्पिटल में समय पर सहायता मिलने पर नवरत्न देवी छीपा ने अजय रावत व डॉ. पुष्पा नागर का आभार जताया।
0 Comments