Business

header ads

जितनी ऑक्सीजन गुजरात में चाहिए,उतनी ही ऑक्सीजन राजस्थान में भी चाहिए- मंत्री खाचरियावास

देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास गुरुवार को जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए, इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जितनी ऑक्सीजन गुजरात को चाहिए, उतनी ही ऑक्सीजन राजस्थान में भी चाहिए।

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आपकी कोई नीति और पॉलिसी नहीं है। केंद्र की सरकार ने पहले ऑक्सीजन मैनेजमेंट अपने हाथ में ले लिया और ऑक्सीजन बांटने में उन्होंने बेईमानी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते रहे।

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान को ऑक्सीजन कम दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने खुद कहा है कि राजस्थान को 201 मैट्रिक टन ऑक्सीजन कम मिल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि रेमदेसीविर इंजेक्शन भी नहीं दिला पाए, मंत्री कहा कि रेमदेसीविर इंजेक्शन केंद्र के हाथ में ऑक्सीजन केंद्र के हाथ में वैक्सीनेशन केंद्र के हाथ में और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि फ्री वैक्सीन नहीं दूंगा। इस पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आप से हाथ जोड़कर विनती है वैक्सीन तो दो पैसे दे रखे हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack