Business

header ads

राजस्थान के अंदर जिस तरीके से प्रशासनिक तंत्र काम कर रहा वह है भेदभाव पूर्ण- रामलाल शर्मा


राजस्थान भाजपा (bjp) के मुख्य प्रवक्त रामलाल शर्मा (ramlal sharma) ने युवाओं के साथ वैक्सीनेशन में हो रहा भेदभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश के हालात इस तरीके से बन चुके हैं कि लोगों को समय पर वैक्सीन भी नहीं और इलाज भी नहीं। 

शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर जिस तरीके से प्रशासनिक तंत्र काम कर रहा है, वह भेदभाव पूर्ण तरीके से है। जिन युवा साथियों ने समय रहते अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और रजिस्ट्रेशन के उपरांत जब वह आवंटित किए गए केंद्र पर वैक्सीन के लिए जाते है तो उनके लिए वैक्सीन नहीं होती है।

शर्मा ने कहा कि दूसरी ओर बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं व्यक्ति अपने प्रशासनिक और राजनीतिक प्रभाव के उपयोग से वैक्सीनेशन घर पर ही लगवा रहे हैं। मैं चाहूंगा कि राजस्थान के अंदर इस तरीके से सेंटरों पर जो भेदभाव किया जा रहा है, उनकी राज्य सरकार जांच करवाएं और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack