जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में स्थित वार्ड 99 में एक गाय के गड्ढे में गिरने की सूचना कांग्रेस पार्षद रमेश शर्मा को मिली। इस पर पार्षद रमेश शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से पहले तो खुद ने गाय को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश की, तो वहीं इसकी सूचना उन्होंने नगर निगम ग्रेटर को भी दी।
बता दें कि वार्ड 99 में इंडिया गेट जायका रेस्टोरेंट के पीछे खड्डे में गाय गिरने का यह मामला सामने आया है। गाय की जान बचवाने के लिए पार्षद रमेश शर्मा ने नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त आभा बेनीवाल व सीएसआई मनवरलाल को सूचित किया। सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
0 Comments