Business

header ads

औषधि नियंत्रण जयपुर टीम की कार्रवाई,कालाबाजारी करने वालों पर कसा शिकंजा

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में कोरोना महामारी के दौरान कालाबाजारी करने वालो पर शिकंजा कसने के लिए सोमवार को  राजाराम शर्मा, औषधि नियंत्रक, राजस्थान, जयपुर व  दिनेश तनेजा, सहायक औषधि नियंत्रक, जयपुर के निर्देशन में कोमल रूपचन्दानी सीमा मीणा व मनीष कुमार मोदी औषधि नियंत्रण अधिकारी, जयपुर की टीम नें मैसर्स हैल्थ एण्ड हाईजिन प्रो० सर्विसेज, टी-03, रमेश मार्ग, सी स्कीम, जयपुर पर दाबिश दी। 

मौके पर कोरोना महामारी में उपयोग होने वाले उपकरण जैसे थ्री प्लाई मास्क, एन-95 मास्क, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, वैपोराइजर व ईन्फरारेड थर्मामीटर बिना लेबल पाये गये जिनमें निर्माता/इम्पोर्टर का नाम पता, निर्माण तिथि व एमआरपी मूल्य अंकित नहीं पाया गया। इस पर मौके पर विधिक माप तौल विभाग को सूचित कर बुलाया गया संयुक्त कार्यवाही जारी है।

उपरोक्त सभी संस्थाओं के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत अलग से कार्यवाही भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack