राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान के पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को एक पत्र लिखा है। पत्र में गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के कोविड मरीजों का जिक्र किया है।
कटारिया ने कहा है कि उदयपुर जिले में 1 मई से लेकर 8 और 9 मई के बीच में जो कोविड के पॉजिटिव कैसेज आ रहे हैं उनकी संख्या शहरों के साथ साथ गांवों में भी बढ़ रही है जो कि 35 प्रतिशत से भी अधिक जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव से शहर आने के लिये ना तो साधन उपलब्ध हो रहे हैं और ना ही टेस्ट हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि आप डोर टू डोर सर्वे कराया जाये, ताकि जो साधारण बीमार हो उन्हें तत्काल दवा व उपचार मिल सकेगा जिससे यह पॉजिटिव की संख्या कम होने के आसार है और इसी के चलते लोगों को बचाया जा सकेगा।
0 Comments