कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने हेतु सरकार द्वारा कोरोना गाइड लाइन जारी कर रखी है। सरकार द्वारा गाइड लाइन की पालना करवाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया हुआ है।
बता दें कि इसी तहत बुधवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत टीम ने 4 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। बता दें कि जयपुर के आदर्श नगर जोन में दो तथा जयपुर के हवा महल और सिविल लाइन जोन में एक-एक प्रतिष्ठान को सीज किया गया है।
0 Comments