इस दौरान खाचरियावास खुद एसएमएस अस्पताल पहुंचे और भामाशाह द्वारा लगातार भोजन वितरण का जायजा लेते हुए मरीजों को भोजन वितरित किया। इस दौरान मरीजों के परिजनों से और मरीजों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। खाचरियावास ने कहा कि आज जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक लाख से ज्यादा मास्क का वितरण किया गया तथा सैनिटाइजर के वितरण के साथ जयपुर के अनेक वार्डों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हमारे विधायकों ने एंबुलेंस शुरू की है, कार्यकर्ताओं ने वार्ड स्तर पर भी एंबुलेंस का संचालन शुरू किया है। राज्य सरकार एंबुलेंस निशुल्क उपलब्ध करा रही है तो कांग्रेस संगठन भी सभी जगह निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध करा रहा है।
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट में राज्य की गहलोत सरकार ने भारत में सबसे अच्छा काम किया है। कांग्रेस संगठन और सरकार मिलकर कोरोना संकट में प्रदेश की जनता को कोई परेशानी नहीं आने देंगे।
केंद्र सरकार ने 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं से वैक्सीन का पैसा मांग लिया है लेकिन राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष के युवाओं को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन केंद्र सरकार द्वारा कम उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन जल्दी ही 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए पूरी वैक्सीन उपलब्ध कराने के राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
0 Comments