Business

header ads

मोक्ष कलश योजना: राजस्थान रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस सेवा में निशुल्क जा सकेंगे हरिद्वार


राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की नियमित एक्सप्रेस बस में हरिद्वार जाने व आने के लिये मोक्ष कलश के साथ दो यात्रियों को निशुल्क यात्रा की अनुमति 5 मई 2021 से दी गई है। 

इस संदर्भ में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिये परिवार के दो सदस्यों को राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस बस सेवा में निशुल्क यात्रा उपलब्ध करायी गई है। राजस्थान रोडवेज द्वारा सभी जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिये एक्सप्रेस बस सेवा संचालित की जाती है।

 सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाईट पर आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत पूर्व की भांति निशुल्क यात्रा के लिये पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का पूर्ण विवरण, मृत्यु दिनांक, यात्रा हेतु परिवार के सदस्यों के नाम व उम्र, लिंग, आधार/जनाधार, मोबाईल नं. की आवश्यक जानकारी दिया जाना अनिवार्य होगा तथा इससे सम्बन्धित दस्तावेजों की प्रतियां साथ रखनी होगी। 

सिंह ने यह भी बताया कि देवस्थान विभाग की गाईडलाईन के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब से सरकारी कर्मचारी (केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, निगम बोर्ड, राजकीय उपक्रम इत्यादि) एवं आयकर दाता इस सेवा के लिये अधिकृत नहीं होंगे। पंजीयनकर्ता द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी झूठी/गलत पाये जाने पर किराये के साथ जुर्माने की राशि भी वसूल की जावेगी। राजस्थान से हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के लिये राजस्थान रोड़वेज की अन्य सेवाएं भी संचालित की जा रही है।  

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा मृत व्यक्ति की अस्थियों का यथासमय विसर्जन हो सके, इस हेतु उसके परिवार के अधिकतम दो सदस्यों को एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वारा जाने आने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा उपलब्ध करायी गई थी। जिसमें राज्य के किसी भी षहर से 23 मोक्ष कलश व 46 यात्री होने पर विषेष बस सेवा द्वारा हरिद्वार भिजवाया जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack