राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां लगातार दूसरे दिन भी अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रविवार को चंदवाजी व अचरोल के स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन कर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर सहित चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए।
इससे पहले डॉ. पूनियां ने आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालसू सहित जाहोता, मानपुरा-माचेड़ी एवं चौंप के स्वास्थ्य केंद्रों पर अत्याधुनिक ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाकर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया।
डॉ. पूनियां आमेर क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्रों की चिकित्सा व्यवस्थाओं की मजबूती के लिए लगातार जनसेवा में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि, मेरा लक्ष्य एवं प्राथमिकता आमेर परिवार के प्रत्येक सदस्य को कोरोना संक्रमण से बचाना है। सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं कोरोना योद्धाओं के निरंतर सहयोग के लिए हृदय से आभारी हूं कि आप इस वैश्विक संकट के दौरान बेखौफ होकर निरंतर सेवा दे रहे हैं।
0 Comments