राजस्थान सरकार के निर्देश पर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा, टोंक रोड में कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में भामाशाह आगे बढ़-चढ़ कर दान किया है। शनिवार को कोविड केयर सेंटर, बीलवा में राजस्थान हस्तशिल्प निर्यातक संघ (FORHEX) एवं पिंकसिटी एंटरप्राइसेस द्वारा प्रदेश के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक (FORHEX) श्री हरदीप सेठी, अध्यक्ष (FORHEX) श्री जसवंत मील, सचिव (FORHEX) श्री अतुल पोद्दार के माध्यम से 15 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स डोनेट किए गए।
बता दें कि फेडरेशन द्वारा पूर्व में भी 10 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स डोनेट किए जा चुके है।इस अवसर पर जेडीए तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments