जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था भी की जा रही है। ऐसे में भामाशाह भी आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मुस्लिम महासभा संग़ठन राजस्थान द्वारा भी लगातार कोरोनाकाल में जरूरतमंदों को राशन सामग्री लगातार उपलब्ध करवा रही है। इसी के चलते रविवार को भी मुस्लिम महासभा संग़ठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल करीम कुरेशी के नेतृत्व में जयपुर के एमआई रोड पर जरूरतमंद लोगों को लगभग 50 लोगों को आज राशन किट वितरण किया गया, जिसमें आटा, दाल, चावल चीनी, चाय सहित अन्य जरूरत के सामान हैं।
इस दौरान बन्टी कुरैशी, बाबू खान, इल्यास, सफीक, समीर खान भी जरूरतमंद की मदद की।
0 Comments