Business

header ads

महिला हेड कास्टेबल को RPS अधिकारी को ब्लैकमेल करने के मामले में किया गिरफ्तार


देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक महिला हेड कांस्टेबल को आरपीएस अधिकारी को कथित रूप से ब्लैकमेल कर धन वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपित हेड कांस्टेबल महिला राजस्थान के बूंदी जिले में तैनात है जबकि आरपीएस अधिकारी किसी अन्य जिले में उपाधीक्षक पद पर तैनात हैं।

इस संदर्भ में जयपुर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि ‘दोनों कुछ समय से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और कथित तौर पर उनमें करीबी संबंध थे। बाद में महिला हेड कांस्टेबल ने अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अब तक अधिकारी से कथित रूप से लगभग 5.5 लाख रुपये की उगाही कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि अधिकारी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। प्राथमिक अनुसंधान के बाद महिला हेड कांस्टेबल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack