Business

header ads

राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम रद्द, गहलोत कैबिनेट की बैठक में फैसला


केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने के बाद बुधवार को राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं रद्द का फैसला लिया गया है। बता दें कि यह फैसला जयपुर के सिविल लाइन्स स्थित सीएम आवास पर सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक लिया गया है। इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 10वीं कक्षा में में लगभग 12 लाख व 12वीं में करीब साढे़ 9 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाई जाएं। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बोर्ड किसी आधार पर छात्रों के रिजल्ट तैयार करेगा। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य सरकारों को बोर्ड परीक्षाएं टालने का सुझाव दिया था।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack