Business

header ads

18+ का नौजवान फ्री में वैक्सीन मांग रहा है, आप फ्री में वैक्सीन देना नहीं चाहते- मंत्री खाचरियावास


राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर में सरकारी आवास पर जनसुनवाई के बाद मीडिया से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।

उन्होंने कहा कि 18 + का नौजवान फ्री में वैक्सीन मांग रहा है, आप फ्री में वैक्सीन देना नहीं चाहते। आपने यह कहा कि राज्य पैसा दे, तो हमने पैसा जमा करवा दिये, फिर भी आप वैक्सीन दे नहीं पा रहे हैं।

मंत्री खाचरियास ने कहा कि फिर आप ने वैक्सीन वेस्टेज का इश्यू बनाया है। यह इश्यू इसलिये बनाया गया है कि केंद्र सरकार कोरोना संकट में फेल हो गई है। खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल और डीजल की महंगाई से और वैक्सीन उपलब्ध कराने में फेल होने के चलते, इन सब से ध्यान हटाने के लिये वैक्सीन का झूठा मुद्दा बनाया।

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सब कुछ क्लियर है कि सबसे कम वेस्टेज राजस्थान में हुआ है फिर भी केंद्र सरकार ने झूठे आंकड़े जारी किये।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack