Business

header ads

जयपुर के भांकरोटा में भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल, पंकज निहालवानी थे BJP के कार्यकर्ता


देवेंद्र शर्मा...
राजधानी जयपुर के भांकराटा थाना इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं एक गंभीर घायल का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार लक्जरी कार आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहे युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा चौथा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर में घुसी कार को बाहर निकलवाया।

इस संदर्भ में भांकरोटा थानाप्रभारी मुकेश चौधरी के बताया कि देर रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास यह हादसा जयपुर अजमेर हाइवे पर डीपीएस स्कूल के सामने हुआ। हादसे में मरने वालों युवकों की पहचान पंकज निहालवानी, सुमित, बाबू खां के रुप में हुई है। जबकि घायल हुए युवक की पहचान कीरत स्वामी के रुप में हुई है, इनमें मृतक पंकज निहालवानी भाजपा के कार्यकर्ता थे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack