देवेंद्र शर्मा..
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान की ओर से मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां की अगुवाई में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सिविल लाइन्स स्थित राजभवन पहुंचा। राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा कानून का दुरूपयोग कर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर व निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अजय सिंह चैहान, शंकर शर्मा व पारस जैन को असंवैधानिक रूप से आदेष के विरूद्ध महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल में डाॅ. पूनियां के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, विधायक नरपत सिंह राजवी, महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट मौजूद रहे।
0 Comments