Business

header ads

राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक रघुनाथ सिंह कपूर का कोरोना से निधन, फोर्टिस अस्पताल में ली अंतिम सांस


जयपुर।
राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक रघुनाथ सिंह कपूर का सोमवार की रात कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पहले ठीक होकर अस्पताल से घर भी चले गए थे, किन्तु 29 मई को उनकी वापस तबीयत बिगड़ गई थी। लगभग 94 वर्षीय रघुनाथ सिंह 1983 में रास्थान के पहले डीजीपी बने थे। वे जयपुर में विधायकपुरी थाना इलाके में गोपालबाड़ी में रहते थे।

बता दें कि वे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ स्वाभिमानी, अच्छे प्रशासनिक व अनुशासित अधिकारी थे। अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन लागू करने के कई कड़े फ़ैसलों के कारण उनके अधीनस्थ अधिकारी नाराज़ हो गए थे। उनको अपने कामकाज में राजनैतिक हस्तक्षेप क़तई मंजूर नहीं था।

जानकारी के अनुसार डीग़ में 1985 में स्व. मानसिंह के हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने उन्हें होम गार्ड में महानिदेशक के पद पर ट्रांसफ़र किया था इस पर उन्होंने सेवा से त्यागपत्र दे दिया था।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack