Business

header ads

जयपुर: निजी अस्पताल के रेजिडेंट डाॅक्टर ने लेडिज स्टाफ को बनाया हवस का शिकार...


देवेंद्र शर्मा...

जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित एक बड़े निजी अस्पताल के एक रेजिडेंट डाॅक्टर पर अस्पताल की ही एक महिला स्टाफ ने रेप करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित अस्पताल के रेजिडेंट डाॅक्टर के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और रेप की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब आरोपी रेजिडेंट डाॅक्टर की तलाश में जुट गई है।

मामला गंभीर होने के कारण शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत इस मामले की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में महिला स्टाफ से रेजीडेंट डाॅक्टर आए दिन छेडछाड़ करता था। 

बता दें कि महिला स्टाफ अस्पताल में मौजूद थी। उसी दौरान रेजिडेंट डाॅक्टर वहां आ गया और उसे जबरन कमरे में ले गया। उसने विरोध किया तो उसे पीटा और उसका कैरियर खराब करने की देकर जबरन उसके साथ रेप किया। उसके बाद रेजिडेंट डाॅक्टर वहां से फरार हो गया।

पीड़िता थाने पहुंची तो एक बार तो पुलिस भी चोंक गई। बाद में पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 376, 323 समेत अन्य गंभीर धाराओं में रेजिडेंट डाॅक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack