Business

header ads

तेज अंधड़ के कारण जयपुर के महेश नगर इलाके में पेड़ उखड़कर गाड़ियों पर गिरा


राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर रहा तो वहीं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली। जयपुर में बुधवार अल सुबह से मौसम का मिजाज बदल हुआ है।

बता दें कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे से तेज आंधी चलने लगी। इसके करीब एक घंटे बाद मौसम और बिगड़ गया। आसमान में काले बादल छा गए, देखते ही देखता अंधेरा सा छा गया। इसके बाद करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने लगी और फिर बारिश शुरू हो गई।

इस तेज अंधड़ से कई इलाकों में मकानों की छतों पर लगे टीन छप्पर उड़ गए। तो वहीं जयपुर के महेश नगर इलाके में पेड़ गिर गया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश का दौर भी करीब 20 मिनट तक चला। जयपुर में बदले मौसम की वजह से व्यापारियों को आज खासी परेशानी उठानी पड़ी।

क्योंकि राजधानी में सुबह 6 बजे से 11 बजे पिछले 21 दिनों से बंद बाजार खुलने थे। व्यापारियों ने इसकी तैयारी कर रखी थी। लेकिन मौसम बदलने से वे समय पर दुकानों पर नहीं पहुंच सके।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack