Business

header ads

विधायक कोष का पैसा फिर विधायक कोष में दिया जाएगा- मुख्यमंत्री गहलोत


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर सीएम आवास से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विधायक कोष का पैसा फिर विधायक कोष में दिया जाएगा। इसके लिए गाइडलाइंस जारी की जाएगी।

सीएम गहलोत ने कहा कि अभी हमें राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता बनकर काम करना है, इंसान बचेगा, तो ही हम राजनीति कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का डेल्टा रूप सभी ने देख लिया है, तीसरी लहर के लिए हमने बचाव की तैयारी कर ली है। 

तो वहीं सीएम गहलोत ने बच्चों के वैक्सीनेशन की अभी से तैयारी पर जोर देते हुए कहा कि 02 से 17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का ट्रायल चल रहा है, दो महीने में यह पूरा हो जाएगा। अभी केवल धर्म इंसानियत है, लेकिन धार्मिक स्थल खोलने पर हम एक दो दिन में विचार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack