राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि जयपुर ग्रेटर मेयर एवं पार्षदों का निलंबन अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रतिकूल है। कांग्रेस सरकार नगर निकायों में जहां भी भाजपा का बोर्ड है वहां येन-केन प्रकारेण सत्ता का दुरुपयोग कर अनुचित दबाव बनाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है।
राठौड़ ने कहा कि सत्ता के नशे में मद कांग्रेस पार्टी द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा आचरण करना जनादेश का अपमान करना है जिसका स्वस्थ लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र की परिभाषा बदलने की कोशिश कर रही कांग्रेस सरकार की इस दमनात्मक कार्रवाई का भाजपा द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (6) में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर आरोप पत्र जारी करने से पहले ही निलंबन का यह राजस्थान में पहला मामला है। कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की धुरी 'स्थानीय निकायों' को समाप्त करने के लिए अबोध शस्त्र हाथ में ले रही है जो इन्हीं के लिए मारक सिद्ध होगा।
0 Comments