Business

header ads

सच का रास्ता कठिन होता है यह पढ़ा ही था लेकिन अब देख भी रही हूं- डॉ. सौम्या गुर्जर


जयुपर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त से कथित हाथापाई मामले में राजस्थान सरकार ने कल जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि भाजपा पार्षद अजय सिंह चौहान, पारस जैन और शंकर शर्मा को सस्पेंड किया है।

इस संदर्भ में सोमवार को डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि सच का रास्ता कठिन होता है यह पढ़ा ही था लेकिन अब देख भी रही हूं। उन्होंने कहा कि फिर भी ना तो झुकूंगी, ना सच के रास्ते से इधर उधर डग मगाउंगी। सच पर खड़ी रहूंगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाई है और उठाउंगी रहूंगी।

सौम्या गुर्जर ने कहा कि सरकार को यदि जनप्रतिनिधियों से काम करवा ही नहीं है तो यह ढोंग करने की क्या आवश्यकता है कि पहले चुनकर बैठाया जाये और फिर उनको काम नहीं करने दिया जाये। उन्होंने कहा कि पहले तो कमेटियों को सस्पेंड किया गया और फिर पावर छीनी गई। सरकार हर तरीके से हमें तोड़ने की कोशिश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack