देश में कड़े कानून के बावजूद भी प्रदेश की राजधानी जयपुर में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित बस्सी थाना इलाके में रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है।
बता दें कि यहां पर 50 वर्षीय एक मामा ने अपनी सगी भांजी को ही अपना हवस का शिकार बनाया और यह घिनौना कार्य करने के बाद मौके से फरार हो गया, जिसे करीब 8 माह बाद गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में बस्सी थानाधिकारी सोहनलाल मेघवाल ने बताया कि 06 अक्टूबर 2020 को गांव श्यामपुरा थाना बस्सी निवासी एक महिला ने अपने भाई अमर सिंह मीणा निवासी चरणगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमें के अनुसार मेरी पुत्री के साथ मेरा भाई अमर सिंह मीणा ने जबरदस्ती मारपीट करके बलात्कार किया और फरार हो गया।
आरोपी अमर सिंह मीणा बीते 08 माह से फरार चल रहा था और गुजरात में जगह बदल बदल कर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी आधार पर आरोपी अमर सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
0 Comments