Business

header ads

मुख्यमंत्री के इशारे पर बैठे है किसान धरने पर-अरूण सिंह

 


जयपुर।
राजस्थान के अलवर से केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव ने जनआर्शीवाद यात्रा निकाल रहे है और कांग्रेस सरकार पर लोकहित में सरकार नहीं चलाने का आरोप लगा रहे है तो दूसरी ओर भाजपा राज्य प्रभारी अरूण सिंह आज जयपुर पहुंचे उन्होने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के पूछे गए किसान आंदोलन के सवाल पर तपाक से जवाब दिया कहा कि पहले तो जो आंदोलनरत है वे किसान ही नहीं है उनमें से कुछ लोग तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सह पर आंदोलन में बैठे हुए है।  अरूण सिंह ने कहा कि किसानों के नाम पर जो भी आंदोलन हो रहे हैं, उनमें किसान हैं ही नहीं। सिर्फ कुछ राज्यों में ही कुछ लोग धरने पर बैठे हुए हैं। राजस्थान की जहां तक बात है यहां मुख्यमंत्री के कहने पर कुछ लोग किसान आंदोलन के नाम से शामिल हो रहे हैं। अन्य राज्यों में कहीं आंदोलन नहीं चल रहा है। पेगेसस जासूसी प्रकरण को लेकर संसद सत्र के दौरान हुए हंगामे के सवाल पर अरुण सिंह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पेगेसस मामले को लेकर संसद में गतिरोध उत्पन्न करके विपक्ष ने घृणित कार्य किया है। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि जनआर्शीवाद यात्रा का एक ही मकसद है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकास की अवधारणा को लेकर शुरू की गई योजनाओं का लाभ आमजन से लेकर खासोआम तक पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack