Business

header ads

एसएमएस अस्पताल में सीएम गहलोत की हुई एंजियोप्लास्टी

 


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज अजानक तबीयत नासाज होने पर उन्हे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक सुधीर भंडारी की टीम ने गहन जांच पडताल के बाद उपचार में एंजियोप्लास्टी की। अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार उनकी तबीयत अब बिलकुल ठीक है और डॉक्टर टीम की देखरेख में उन्हे 24 घंटे बाद छुटटी दी जा सकती है। एंजियोप्लास्टी के बाद गहलोत को सीसीयूू में शिफ्ट किया मुख्यमंत्री गहलोत के एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज था वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी  में एंजियोप्लास्टी हुई मुख्यमंत्री गहलोत के एक स्टंट लगाया गया है मुख्यमंत्री के आश्वस्त होने की खबर तुरंत उनके पुत्र वैभव गहलोत और सीएम गहलोत की धर्मपत्नी सुनीता गहलोत अस्पताल पहुंची। इस दौरान कांग्रेस पार्टी पीसीसी अध्यक्ष, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, अन्य कैबिनेट के मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टर से ली।पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के एक आर्टरी में 90 फ़ीसदी ब्लॉकेज था. एंजियोप्लास्टी के बाद मुख्यमंत्री अब स्वस्थ हैं संभवत 24 घंटे सीएम गहलोत को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वहीं सीएम गहलोत की तबीयत नासाज होने की खबर मिलते ही प्रदेशभर में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना गई सीएम गहलोत की सेहत को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि हम सभी, ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ. पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वस्थ्य होने की कामना की है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. उन्होंने लिखा कि आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। विधानसभा डॉ. सीपी जोशी ने भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सीएम के स्वस्थ होने की भौमियां जी से कामना की :- सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने एसएमएस अस्पताल में स्थित स्थान देवता (भोमिया जी) से मुख्यमंत्री गहलोत के शीघ्र स्वस्थ होकर जनता की सेवा के लिए जनता के बीच लौटने की प्रार्थना की। स्थान देवता बनजारा भोमिया जी का अति प्राचीन मंदिर सवाई मानसिंह असपताल के बेसमेंट में स्थित हैं। एसएमएस के वरिष्ठ डॉक्टर भी बनजारा भोमिया जी में अगाध श्रद्धा रखते हैं। बनजारा भोमिया जी के चमत्कार से कई असाध्य बीमारियों के रोगी भी स्वस्थ हुए हैं। मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी के साथ विधायक शकुंतला रावत, विधायक नरेंद्र बुडानिया, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी प्रार्थना की। जनश्रुती के अनुसार अंग्रेजो के वक्त जब एसएमएस अस्पताल की नींव लगाई जा रही थी उस दौरान एक दिन में खडी की गई नींव उसी दिन रात अपने आप ध्वस्त हो जाया करती थी चिंता में बनजारा भौमिया जी का दर्शाव हुआ उन्होने अपने स्थान की मांग की स्थान बनने के बाद ही एसएमएस अस्पताल खड़ा हो सका तभी से लेकर आज तक एसएमस अस्पताल में सैकडो असाध्य रोगों का ईलाज डॉक्टरो की टीम ने किया और डॉक्टरो में भी मान्यता घर कर गई है कि बिना भौमियां जी के दर्शन और उनसे अर्दाश्त के बिना आज भी कोई भी बडा ऑपरेशन नहीं किया जाता है। दिल्ली दौरा और सोनिया गांधी से प्रस्तावित मुलाकात स्थगित :-मुख्यमंत्री गहलोत का गुरुवार रात को आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए चार्टर विमान को भी स्टैंड बाय रखने के लिए कह दिया गया था, फिर कुछ देर बाद रात को उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी। तबीयत ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने दिल्ली जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack