Business

header ads

संवेदनशीलता होना पुलिस विभाग में बहुत बड़ी बात होती है-सीएम


जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से पुलिस थाना सुजानगढ़ सदर जिला चुरू, महिला थाना नागौर, पुलिस थाना ओबरी जिला डूंगरपुर, पुलिस थाना जयपुर एयरपोर्ट, पुलिस थाना एसएमएस हॉस्पिटल, पुलिस थाना सराड़ा चित्तौडगढ़ व 15 पुलिस थानों के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण (लागत राशि 34.15 करोड़) एवं 9 नवसृजित पुलिस थानों (लागत राशि 29.70 करोड़) का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जिम्मेदारी कई तरह की होती है पुलिस और जिला प्रशासन दो ऐसी यूनिट है जिसमें सरकार के जिलो के अंदर उसमें मल्टी परपज काम होते है जिला प्रशासन में तमाम विभाग होते है सबको कॉर्डिनेट करो मॉनिटरिंग करो ध्यान रखो समस्याओं को लागू करवाओं और पुलिस प्रशासन का बहुत बडा काम होता है लोग चैन की नींद कैसे सो सके और संवेदनशीलता होना पुलिस विभाग में बहुत बडी बात है जनता को विश्वास कैसे दिलाया सके कि संकट की घडी में पुलिस हमारे साथ खडी है और वो ही रूप हमारे सामने आना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना काल के अंदर एनजीओ, धर्मगुरूओ, समाजसेवी ने जो काम किया है वो बेमिसाल है कोई भूखा नहीं सोये की तर्ज पर काम किया है सतर्कता के साथ भी मेडिकल में भी सरकार ने व्यवस्था की ईलाज फ्री किया, प्रबंधन अच्छा किया और सरकार ने कोई कमी नहीं रखी। उन्होने कहा कि पुलिस की भूमिका रही कि क्राइम को कैसे रोके और लॉयन ऑर्डर को कैसे पूरा करें। उन्होने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने सोच समझकर काम किया पुलिस महकमे के अंदर फरियादी को न्याय मिले के तहत हमने एफआईआर को कम्पलसरी किया जिससे की न्याय मिल सके उन्होने कहा कि सच्चाई सच्चाई होती है सच्चाई का विकल्प नहीं होता है और कहा कि पीडित को न्याय मिले फरियादी की फरियाद सुनी जाये अन्याय से लोग बच सके अत्याचार से लोग बच सकें माफियाओं से कैसे बचाव हो। सीएम ने कहा कि स्वगात कक्ष बनने के बाद 1 जनवरी 2022 तारीख को राजस्थान भर के सभी थानों  में उदघाटन होने जा रहे है और एससपी की ड्यूटी होनी चाहिए कि कॉन्सटेबल को ट्रेनिंग दे जिससे की लोगों में भी महसूस हो की थाने में बदलाव आया है और थाने में कॉन्फीडेंस से काम करना है और नई भूमिका में काम करना है और अच्छे ढंग से काम करना है ये बाते अगर पूरी होगी तो हमारे स्वागकक्ष बनाने का मकसद पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के बारे में अपील की है जब तक आप वैक्सीन ना लगवा ले तब तक मास्क ही आपका बचाव है तीसरी लहर के बारे में कहा कि अब तो नहीं के बराबर केस आ रहे है दुनिया के मूल्को में तीसरी, चौथी, अमेरिका में पांचवी वेब आ चुकी है लगभग 1 लाख लोग चपेट में आ रहे है मेरी अपील है कि कोविड गया नहीं है बचाव करना पडेगा मास्क लगाना पडेगा दूसरी लहर से हाहाकार मच गया था इस बार हमारी पूरी तैयारी है लहर आयेगी तो उसका डटकर मुकाबला करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कॉन्फ्रेसिंग के जरिए एक एक को खड़ा कर सीएलजी मेम्बर से पूछा की आप क्या काम करते है सीएलएजी मेम्बर के रूप में आप और क्या काम कर रहे है आप लोग मीटिंग में जाते है के नहीं और सीएलएजी की महीने में कितनी बार मीटिंगे होती है आप कैसा महसूस करते है जिनकी शिकायते नहीं सुनी जाती है आपकी उन लोगों के प्रति क्या भूमिका होती है। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack