Business

header ads

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन व प्रदर्शनी आयोजित

 


जयपुर।
नेहरू युवा केन्द्र, संगठन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन आज लूणी के फींच, गांव में विद्यालय परिसर से शहीद राजूरामजी की प्रतिमा तक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक श्री पवन कुमार अमरावत ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है और देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन राजस्थान के 33 जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसका उद्देश्य स्वस्थ भारत सशक्त भारत, फिट इंडिया हिट इंडिया के माध्यम से दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जोधपुर के 75 गांवों में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत आज इसकी शुरुआत हुई है। इस कार्यक्रम में फिट इंडिया शपथ, राष्ट्रगान व दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा, विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद्र स्नेही ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर फींच, गांव के युवा स्वयंसेवक व युवाओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack