Business

header ads

कोविड गाइडलाइन की पालना करें-मुख्यमंत्री गहलोत

 


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज फिर अपने ट्विटर हैडल से कोविड गाइडलाइन की पालना सख्ती से करने की जानकारी राज्य की आम आवाम् के साथ प्रशासनिक अमले को देते हुए कहा कि यह सही है कि फिलहाल प्रदेश में एक्टिव 153 केस है एवं रिकवरी रेट 99 प्रतिशत से भी अधिक है इससे हम संतोष कर सकते है मगर कोविड गाइडलाइन की अनुपालना में ढिलाई ना बरती। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोविड पूरी तरह से काबू में है स्थिति कंट्रोल रखना हमारे हाथ में ही है। कोविड की तीसरी लहर ना आए इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है। घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं एवं हाथ धोएं। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग टेस्ट नहीं करवाते। ऐसा ना करें एवं कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट अवश्य करवाएं। यदि हम प्रोटोकॉल का पालन कर इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नहीं आ सकेगी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack