Business

header ads

मुख्यमंत्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मेवाड़ में राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों के दौरे पर हैं। गहलोत ने अपने दौरे की शुरूआत नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना से की। जिसके बाद मंदिर परंपरानुसार महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरणा ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया. वहीं इससे पहले पूरे मार्ग में जगह-जगह काफिले पर पुष्प वर्षा से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी,पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा,मंत्री उदयलाल आंजना,कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा,कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत मंत्री उदयलाल आंजना ने किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी गहलोत ने मुलाकात की। कोविड महामारी का संक्रमण पीरियड कमजोर पडऩे और पूरी तरह अनलॉक होने के बाद अब सीएम ने फिर से फील्ड के दौरों की रफ्तार बढ़ा दी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack