Business

header ads

केन्द्र सरकार घबराई हुई है-सीएम गहलोत


योगेश शर्मा....तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के लिए किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि एवं उनके संघर्ष के सम्मान में आज जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान विजय दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है, धर्म के नाम पर जाति के नाम पर भडकाने का काम करती है आग लगाना बडा आसान काम होता है लेकिन आग लग जाती है बुझाना मुश्किल होता है आज सरकार भारतीय जनता पार्टी की नहीं है राज कर रहा है आरएसएएस। गहलोत ने कहा कि आरएसएस को बीजेपी को अपनेे अंदर मिला ले मर्ज कर ले छिपके वार क्यों कर रहे है देशवासियों को गुमराह क्यों कर रहे हो जनता फैसला करती है देश को गुमराह कर रहे हो सत्ता में आये हो  किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूं कितना संघर्ष किया ये उनके संघर्ष की जीत है धैर्य की जीत है उनके आत्मविश्वास की जीत है जिस रूप में संघर्ष किया है हिम्मत नहीं हारे किसान मोदीजी के दिल में चोर नहीं होता तो बोलने का 9 बजे का मुर्हूत निकाला।  गहलोत ने कहा कि आपके आर्शीवाद से 17 दिसंबर को सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे है और कहा कि हमने शानदार कोरोना का मैनेजमेंट किया और जो बजट पेश किए आगे भी नया बजट आने वाला है एक शानदार बजट हम फिर पेश करेंगे किसानों का अलग बजट पेश कर रहे है किसानों के कर्जे माफ किए बिली की दरे नहीं बढेगी। उन्होने कहा कि किसान, मजदूर, दलित, मजबूदर, पिछडे कोई वर्ग हो गरीब को गणेश मानकर सरकार चला रहे है किसान मजबूत है पूरे देश के किसानों ने इस संघर्ष का साथ दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजय माकन जिस काम के लिए आये है उसको भी करना है. किसकी लॉटरी खुलेगी, यह आलाकमान जानता या माकन जानते हैं. इससे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं किसके नाम की लॉटरी खुलेगी. ऐसे में अब गहलोत के बयान का यह मायना निकाला जा रहा है कि मंत्रिमंडल आलाकमान के अनुसार ही हो रहा है।  मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्रियों पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कोई मंत्रियों के नाम ही नहीं जानते, सिर्फ मोदी व शाह के नाम ही जानते हैं. इसके साथ ही गहलोत ने यूपी मामले पर केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए कहा कि अभी तक केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है बीजेपी वाले कांग्रेस की हस्ती मिटाने की बात करते हैं लेकिन जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक कांग्रेस का नाम रहेगा। सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम 3 दिन से यूपी में डेरा डाले है बीजेपी ने यूपी को चुनाव के मद्देनजर 3 भागों में बांटा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह चाणक्य कहलाते थे, लेकिन बंगाल में कहां गए. राज्यों में चुनी हुई सरकार गिराते हैं, राजस्थान में भी षड्यंत्र रचा गया. वहीं तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर कहा कि पीएम को देश से माफी मांगनी पड़ी ऐसी नौबत आखिर क्यों आयी? देश में खतरनाक माहौल बन गया है. फासिस्ट प्रवृत्ति के लोग सत्ता में बैठ गए हैं. एक साल तक देश का किसान सड़कों पर बैठे. इसके साथ ही पीएम ने पार्लियामेंट में किसानों को आंदोलन जीवी कहकर मजाक उड़ाया था. कल पीएम के लटके झटके गायब थे. यूपी सहित 5 राज्यों में चुनाव से सरकार घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों का आजादी के बाद इतना लंबा संघर्ष चला है 3 बॉर्डर पर किसान नहीं बैठे थे बल्कि उनके साथ पूरे देश की भावनाएं थी. क्या कुछ नहीं कहा गया किसानों कोखालिस्तानी, आतंकी तक कहा गया कल उन सब की पोल खुल गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माफी मांगे ये नौबत क्यों आई ये ऐतिहासिक क्षण, इतिहास में लिखा जाएगा। केंद्र सरकार का अहंकार हार गया -अजय माकन:- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने अपने संबोधन में कहा कि ये किसानों की जीत है जो 700 से अधिक किसान शहीद हुए उनकी शहादत की जीत है राहुल गांधी ने जो कहा था वही हुआ. लेकिन अभी भी सरकार की मंशा पर संदेह है. केवल चुनाव के लिए ये घोषणा की है. कार्यक्रम मे पीसीस चीफ़ गोविंद डोटासरा ने कहा कि लम्बे समय के संघर्ष के बाद किसान की जीत हुई है. केंद्र सरकार का अहंकार हार गया. कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही किसान के साथ रही है. तीन काले क़ानून देश के किसान को बर्बाद करने के लिए लाए थे केवल मित्रों को लाभ देने की साजि़श हुई. किसान, देश की पार्टियों से कोई राय नहीं ली गयी राहुल गांधी ने पहले दिन ही कह दिया था कि सरकार को ये क़ानून वापस लेना पड़ेगा आखऱिकार यही हुआ सरकार को झुकना पड़ा. लेकिन ये लड़ाई ख़त्म नहीं आगाज हुआ है, अभी पहली सीढ़ी पार की है।


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack