मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों और राजस्व में भारी कमी के बावजूद शानदार बजट पेश किया। जिसकी पक्ष और विपक्ष ने खुले मन से सराहना की। बजट घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में भी हमारी सरकार सकारात्मक सोच के साथ तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कल्याण को भी प्राथमिकता में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं, जिनका लाभ कार्मिकों को मिल रहा है। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कार्मिकों को समय पर सैलेरी, डीए एवं पदोन्नति देने के साथ ही, उनकी वाजिब मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया है और आगे भी कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में हमारी सरकार ने बेहतरीन प्रबंधन करते हुए जीवन रक्षा का फर्ज निभाया है। इस शानदार प्रबंधन में हर वर्ग के साथ-साथ कर्मचारियों की भी बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कई देशों में कोरोना की चौथी लहर आ गई है और मामले तेजी से बढ़े हैं। ऎसे में, हमें पूरी सजगता और सतर्कता बनाए रखनी है।
गौरतलब है कि सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की। संघ के महामंत्री किशनाराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं सचिवालय सेवा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments