जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता मेें बजट वर्ष 2022-23 हेतु राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 28 जनवरी को सांय 4:00 बजे किया जाएगा। वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त रवि जैन ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष सभी परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के द्वारा बजट पूर्व सुझावों पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री निवास से वी.सी. के द्वारा एवं सी.एम.ओ. कन्वेशन हॉल व शासन सचिवालय के कान्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापार समिति सदस्यगणों सहित समिति सदस्य भाग लेंगे।
0 Comments