Business

header ads

हस्तशिल्पियों,लघु उद्योगों को निर्यातक बनो मिशन के तहत बढ़ावा दिया जायेगा


जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी , हमारे राज्य के प्रभारी महामंत्री अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होने मुझे इस योग्य समझा और इस पद के ऊपर सुपुर्द किया। कोशिश करूंगा कि पूरी क्षमता के साथ राजस्थान के लघु उद्योग को बढ़ावा करने के अंदर निश्चित रूप से काम कर सकूं।  राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग मेरे दिल के बहुत नजदीक है एक लघु उद्योग का जो काम है वो मेरे दिल के नजदीक है लम्बे समय में राजस्थान के दस्तकारो के साथ हस्तशिल्पियो के संग, कलाकारो के संग कुटीर उद्योग के संग जुड़ा रहूंा हूं और इस सेक्टर की समस्याओं को मै अच्छी तरह से समझता हूं। राजीव अरोड़ा ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर एक निवेश का वातावरण बन रहा है पिछले बजट में माननीय मुख्यमंत्री महादेय ने बहुत सारी घोषणायें की थी जिसके अंदर रीको के बहुत सारे क्षेत्र थे और चाहते थे कि डवलपमेट हो वहीं कारीगरो, कलाकारों, शिल्पकारो के लिए मुख्यमंत्री जी योजनायें लाये है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, पाली, बाडमेर में गली गली में जायेंगे वहां पर आपको मूर्तिकला टैक्सटाईल बनाने वाले मिल जायेंगे जो कि सारे लोग राजस्थान लघु उद्योग सेक्टर से जुडे हुए है। उद्योग विभाग ने एक बड़ा मिशन बनाया है निर्यातक बनो मिशन मेरी इच्छा रहेगी की आने वाले समय में राजस्थान का जो लघु उद्योग है और जो छोटे एमएसएमई के साथी है वो खुद अपना निर्यात करे। अरोड़ा ने कहा कि कोशिश करनी चाहिए कि राजस्थान से डायरेक्ट एक्सपोट हो सामान राजस्थान का जो सामान है उसकी सुदंरता कलात्कमला की ख्याति है वो बढे और कहा कि कोशिश करूंगा कि राजस्थान में उद्योग का वातावरण बनें  कारीगरो की समस्याओं का समाधान हो निर्यात बढे। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्री टी रविकांत, प्रबंध निदेशक राजसिको डॉ. वीणा प्रधान, आयुक्त राजस्थान फाउन्डेशन धीरज श्रीवास्तव, विशेषाअधिकारी दिनेश सेठी, मुख्य लेखाधिकारी डॉ. आकाशा आल्हा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack