Business

header ads

महिला चिकित्सालय में बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की रोकथाम के लिए दी जा रही ट्रेनिंग


जयपुर। महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट सलग्न एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के सयोजन से कैंसर की रोकथाम के लिए दिया जा रहा हैं। हाल में राजस्थान में कैंसर की रोकथाम व उसके होने से पूर्व पता करने के लिए राजस्थान के डॉक्टर को प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान में दो ही अस्पताल चयनित किये गए है, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट सलग्न एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज व एम्ज़ जोधपुर। महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा जी ने बताया की कैंसर की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण  हमारे अस्पताल में शुरू किया गया हैं जिसमे डॉक्टर्स व स्टाफ को प्रशिक्षण  दिया जायेगा ताकी बच्चेदानी के मुँह के कैंसर का जल्दी से पता कर सकेंगे एवं समय रहते इलाज शुरू हो पायेगा।  जिससे कैंसर मरीजों का समय रहते इलाज हो सके। साथ ही बताया की इस बैच में प्रशिक्षण हेतु 11 डॉक्टर्स महिला चिकित्सालय में भेजे गए है। इस सरवाईकल कैंसर प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर मोहन मीना सीनियर प्रोफेसर एवं यूनिट हेड ने बताया की इस प्रशिक्षण सरवाईकल कैंसर स्क्रीनिंग हेतु नविन तकनीक जो की आईसीएमआर (इंडियन काऊंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की गॉइडलाइन के अनुसार है , इस तकनीक से सरल तरीके से , कम खर्च में प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र पर किया जा सकेगा।  इस प्रशिक्षण में वीआईए एण्ड वीआईएलआई पद्धति से सरवाईकल कैंसर डिस्क्ट्रेशन का तरीका बताया गया हैं जो की ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद डॉक्टर एवं स्टाफ कर सकता हैं एवं 90 प्रतिशत तक सरवाईकल कैंसर होने से पूर्व पता करने में कारगर हैं।  यह पद्धिति बच्चेदानी के मुँह  के कैंसर रोकथाम में कारगर होगी। इस प्रशिक्षण के शुभारम्भ में अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा , डॉक्टर मोहन मीना , डॉ. मंजू शर्मा एच.ओ.डी. , डॉ मधु भट्ट , डॉ रीना पंत , डॉ मेघा अग्रवाल , डॉ. इंद्रा , डॉक्टर दीपा, डॉ. सीमा, डॉक्टर मंजु सेनी व डॉक्टर ज्योति जैन एवं नर्सिंग प्रभारी राजकुमारी , नर्सिंग प्रभारी सुनीता सैनी , नरेंद्र मीना नर्स ग्रैड -2 व विष्णु गुप्ता नर्स ग्रैड -2 उपस्थित  रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack