Business

header ads

महिला पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने सीखे तनाव प्रबंधन के गुर


जयपुर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने रिजर्व पुलिस लाईन में श्रीनिवास पाटील फाउडेंशन के सहयोग से महिला पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का शुभारंभ किया।  जैदी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करती हैं । घर परिवार और नौकरी की दोहरी जिम्मेदारी निभाती हैं। महिलाएं घर परिवार की समस्या के कारण तनाव में रहती है इसे किस प्रकार से मैनेज किया  जाए कि वह हर परिस्थिति में उसके अनुरूप ढल जाए। कोविड़ के दौर में तनाव बहुत सहा गया है। तनाव की यादें जीवन में सबसे ज्यादा जुड़ी हुई होती हैं। जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जिनमें तनाव कभी कम, कभी ज्यादा होता है आज के समय में हर व्यक्ति तनाव के दौर से गुजर रहा है व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ना चाहता है तो कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है इन समस्याओं को हल करने का तरीका इस कार्यशाला के माध्यम से सीखा जा सकता है । उन्होंने कहा कि तनाव प्रबंधन पर यह दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है । इसमें पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के जिलों एवं निर्भया स्क्वॉड की महिला पुलिसकर्मी भाग ले रही है । इसका फीडबैक अच्छा आने पर और पुलिसकर्मियों के लिए भी यह  कार्यशाला आयोजित की जाएगी । उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कार्यशाला महिला पुलिस कर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन की दिशा में उपयोगी सिद्ध होगी।फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्रीमती रचना पाटील ने महिला पुलिसकर्मियों से रूबरू होकर सवाल-जवाब के माध्यम से समस्याएं जानकर तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए। उन्होंने कार्यशाला में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी में महिलाओं को तनाव अधिक रहता है इसका प्रबंधन सही तरीके से करने पर महिलाएं तनाव रहित होकर खुशी के साथ अपने सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न कर सकती हैं।स्मरण रहे यह फाउडेंशन पिछले लंबे समय से महाराष्ट्र के कई जिलों में महिला पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन और आपराधिक मनोविज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन कर चुका है। कार्यशाला में सहायक पुलिस आयुक्त एवं कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र दायमा सहित पुलिस के महिलाअधिकारी सपना पूनिया, सीमा पठान एवं अन्य महिला पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack