Business

header ads

जिला प्रशासन एवं पुलिस शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये परस्पर समन्वय से करे कार्य


जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारियों की बैठक ली। विशाल ने कहा कि जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस एवं जिला प्रशासन परस्पर समन्वय के साथ कार्य करे। श्री विशाल ने बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त सहायता प्रकरणों के संबंध में कहा कि पुराने लम्बित प्रकरण जो ऑफलाईन दर्ज किये गये है। उन्हें ऑनलाईन कर निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही उपखण्ड स्तर पर गठित शान्ति समिति की बैठक (जिनमें साम्प्रदायिक सौहार्द, आध्यात्मिक आयोजनों व अन्य आयोजनों के दौरान बैठकों का आयोजन करना) आयोजित की जावें। बैठक में बंधुआ मजदूर एवं बाल श्रमिकों के संबंध में कार्यवाही, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिकरण अधिनियम 2007 के अनुसार प्राप्त विचाराधीन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा अवैध खनन पर रोक लगाई जाये।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)  श्री शंकर लाल सैनी, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल (द्वितीय) सहित उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack