Business

header ads

खंडेलवाल डेवपलपमेट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन


जयपुर। खंडेलवाल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन संस्था के तहत एक विशाल रक्तदान शिविर का कार्यक्रम स्व. श्रीमान रमेश जी माचीवाल की स्मृति में माचीवाल परिवार (दोसा वाले) की तरफ से बियानी कॉलेज विद्याधर नगर में आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत कैंप में 510 यूनिट एकत्रित की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक योगेश सांभरिया, विनोद झालानी। सह संयोजक योगेश राजोरिया, राहुल सांभरिया। संस्था के अध्यक्ष शशिकांत खुटेटा, सचिव राजेश कुमार ताम्बी, कोषाध्यक्ष कमल कांत बडाया, सह सचिव मोहित दुसाद, मीडिया प्रभारी ओम टोडवाल एवं समस्त संस्था के सदस्य द्वारा संपन्न किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आदरणीय राजेंद्र जी राठौड़ जयपुर शहर के लोकप्रिय सांसद आदरणीय  श्रीमान रामचरण बोहरा (सांसद) राजस्थान कांग्रेश प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान सीताराम अग्रवाल, बियानी कॉलेज के डायरेक्टर संजय बियानी जी व राजीव बियानी, दिनेश कावट (पार्षद) भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सह संयोजक पंकज जी मीणा नया खेड़ा खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्रीमान अनिल जी रावत कार्यक्रम सहयोगी श्रीमान राजेंद्र जी अशोक दीपक माचीवाल द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य रुप दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack