Business

header ads

राजस्थान पुलिस की सुरक्षा सखियों ने सीएम के साथ किया संवाद

जयपुर। जयपुर आयुक्तालय की 400 सुरक्षा सखियां राजस्थान पुलिस एकेडमी से वी सी के द्वारा मुख्यमंत्री से जुड़ी। हरमाड़ा थाना की महिला सुरक्षा सखी एवं सोडाला थाने की सुरक्षा सखी के साथ   शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर, निर्भया टीम की एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर महिला सुरक्षा सखी मार्गदर्शिका व संदर्शिका का विमोचन किया गया।महिला सुरक्षा सखी पूजा अग्रवाल से मुख्यमंत्री गहलोत ने संवाद किया और पूजा ने कहा कि पहले मैं डरी सहमी रहती थी लेकिन सुरक्षा सखी समूह से जुड़ने के बाद अब मेरा डर खत्म हो गया है। एक युवक ने 18 साल की एक लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की की सहेलियों के साथ गलत चैट कर रहा था। इस पूरे मामले की जानकारी मैंने हरमाड़ा थाना में तैनात निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी सुशीला और सुनीता जी को जानकारी दी। जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सहायता से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। इसी प्रकार सोडाला थाने की सुरक्षा सखी टीना ने बताया कि कुछ लड़कियों को कॉलेज जाते समय लड़के छेड़ते थे ।जिनके बारे में थाने में बताया तो थाने वालों ने तुरंत कार्रवाई की ।जिसका फायदा यह रहा कि उस क्षेत्र की सभी लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान की सुरक्षा सखियों को वीसी के माध्यम से संबोधित किया तथा राजस्थान पुलिस की इस योजना की सराहना की जयपुर शहर में 3128 सुरक्षा सखी  है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack